Mp News: स्कूल के समय में बदलाव, ठंड और शीतलहरों के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश...

MP News: ठंड लगातार बढती ही जा रही है. इसी को देखते हुए नौनिहालों जिला के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे.

Update: 2024-12-16 11:32 GMT

Mp News: मध्यप्रेदश सहित सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड और शीतलहरों का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़ो के साथ-साथ छोटें बच्चों को भी ठंड ने परेशान कर दिया हैं. इसी को देखते हुए नौनिहालों जिला के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे.


जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव अब तक जारी हैं. इस बीच अब कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया कि अब जिले के सभी सरकारी स्कूल 9 बजे के बाद ही खुलेंगे. इससे पहले कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे. कलेक्टर ने गिरते तापमान को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए ये आदेश जारी किया हैं.

दरअसल प्रदेश में ठंड लगातार बढती ही जा रही है. कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहरों का प्रवाह जारी है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही पारा 4 डिग्री से भी निचे चला गया है जो सामान्य तापमान से 7 डिग्री कम है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती हैं. शहर में शीतलहरों का प्रभाव अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 17 दिसम्बर के बाद ठंड से राहत मिलने कि आशंका जताई जा रही हैं.

Tags:    

Similar News