MP News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर चला ट्रैक्टर, उसके बाद चली लाठियां, जाने मामला

मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. गुरुवार सुबह माकड़ोन इलाके में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया है.

Update: 2024-01-25 06:36 GMT

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. गुरुवार सुबह माकड़ोन इलाके में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया है. एक पक्ष द्वारा पहले मूर्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर गिराया गया और फिर मूर्ति को रॉड से तोड़ा गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और लाठियां चलीं.  इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ किया गया.

जानकारी के मुताबिक़,गांव में मंडी गेट व बस स्टैंड के बीच खाली जमीन पड़ी है. जहाँ एक पक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने चाहती है. वहीं दूसरी पक्ष ( पाटीदार समाज) के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाना चाहते हैं. अब इसी बीच किसी ने बुधवार रात को उस जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। इसी को लेकर गुरुवार सुबह भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की चाह रखने वाले पक्षों ने गुस्से में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर गिरा दिया। इतना ही नहीं इसके बाद मूर्ति को राड व पत्थर मार कर तोड़ दिया गया. इससे नाराज पाटीदार समाज नाराज हो गए और दोनों पक्षों में पथराव होने लगा. लोगों ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और कुछ गाड़ियों में आग लगा दी.

इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. उज्जैन पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. पुलिस का कहना है इस मामले में कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News