MP News: पिता की इस बात से नाराज बेटी ने दी जान, सुसाइड नोट पढ़कर सभी रह गए हैरान

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल की मासूम को अपने पिता की डांट इतनी बुरी लग गई की उसने आत्महत्या कर ली, नाबालिग ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसे पढ़कर सभी भावुक और हैरान रह गए.

Update: 2025-08-26 09:35 GMT

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल की मासूम को अपने पिता की डांट इतनी बुरी लग गई की उसने आत्महत्या कर ली, नाबालिग ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसे पढ़कर सभी भावुक और हैरान रह गए.

ये थी सुसाइड करने की वजह

मामला भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र का है जहां पिता की डांट को दिल पर लेते हुए 13 साल की नाबालिग आत्महत्या कर ली, दरअसल नाबालिग के पिता ने उसके समाजशास्त्र की कॉपी गुम हो जाने की वजह से डांट लगा दी थी. जिसके बाद नाबालिग ने ये खौफनाक कदम उठाया. पिता परिणाय सिंह पेशे से कंस्ट्रक्शन का काम देखते हैं

घर पर नहीं थे पेरेंट्स

बता दें की नाबालिग के दो छोटे भाई भी हैं. जिस वक्त उसने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर पर कोई नहीं था माता-पिता दोनो बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे. वापस आने के बाद जो दृश्य उन्होंने देखा वो दिल दहला देने वाला था बेटी कबर्ड के हैंडल पर फांसी के फंदे पर झूल रही थी. नाबालिग ने बेल्ट औऱ दुपट्टे की मद्द से फांसी का फंदा बनाया था. घर वालों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके पर मिला सुसाइड नोट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जांच के दौरान टिशू पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला जिसे देखकर सभी भावुक हो गए, सुसाइड नोट में मृतका ने अपनी डेडबॉडी किसी जरूरतमंद को दान देने की बात कही, साथ ही अपने कंप्यूटर और बाकी चीजों को अपने छोटे भाइयों को देने की बात कही है.


Tags:    

Similar News