MP news: मुर्गे की टांग टूटने पर पड़ोसी बना हैवान! बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, फिर की पिटाई

MP news: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहाँ एक पड़ोसी युवक ने मुर्गे की टांग तोड़ने के आरोप में 10 साल के मासूम से बरर्बता की. पडोसी ने बच्चे की पिटाई की और प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया.

Update: 2024-04-16 08:28 GMT
MP news: मुर्गे की टांग टूटने पर पड़ोसी बना हैवान! बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, फिर की पिटाई
  • whatsapp icon

MP news: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहाँ एक पड़ोसी युवक ने मुर्गे की टांग तोड़ने के आरोप में 10 साल के मासूम से बरर्बता की. पडोसी ने बच्चे की पिटाई की और प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. 

बच्चे पर मुर्गे की टांग तोड़ने का आरोप

जानकारी के मुताबिक़, यह मामला बाराद्वारी मोहल्ले की है. 7 वर्षीय रोहित तंवर अपनी मां सुनीता तंवर के साथ रहता है. सात साल पहले बच्चे के पिता की मौत हो चुकी है. बच्चे की माँ घर चलाने के लिए झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है. शुक्रवार को रोहित की माँ काम करने गयी हुई थी और रोहित मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ कंचे खेल रहा था. तभी पड़ोस गोलू मेवाड़े (40) आया और बच्चे पर उसके मुर्गे की टांग तोड़ने का आरोप लगाने लगा.

बच्चे के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला 

बच्चे को जबरदस्ती अपने घर लेकर गया. उसके बाद बच्चे के कपड़े उतारकर उसे मारने लगा. फिर बच्चे के शरीर पर लाल मिर्च पाउडर लगा दिया.इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया. इससे उसके पुरे शरीर में जलन होने लगा. जलन शांत करने के लिए वो पानी के टब में बैठ गया. जब माँ काम से घर लौटी तो उसने अपनी आप बिती बताई . इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ अभी भी बच्चे का इलाज चल रहा है. साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कराइ.

बाल आयोग सख्त 

घटना की जानकारी मिलते ही अंहिसा वेलफेयर सोसाइटी सहित और बाल आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने बच्चे और उसकी माँ से बातचीत की है. मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. 

Tags:    

Similar News