MP News: कानूनी विवादों में घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: सीहोर: प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में हाल ही में हुए धार्मिक आयोजन के दौरान सात श्रद्धालुओं की मौत के मामले में उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई है.

Update: 2025-08-24 10:48 GMT

MP News: सीहोर: प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में हाल ही में हुए धार्मिक आयोजन के दौरान सात श्रद्धालुओं की मौत के मामले में उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई है.

किसने लगाई याचिका?

यह याचिका इंदौर के अधिवक्ता प्रकाश यादव ने सीहोर जिला न्यायालय में दाखिल की है. याचिका में आयोजन से जुड़ी अव्यवस्थाओं और लापरवाहियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रकाश यादव का कहना है कि आयोजन में सुरक्षा, चिकित्सा और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे बुनियादी इंतज़ाम नदारद थे, जिसकी वजह से कई लोगों की जान गई.

ये है  याचिका में मांग

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि पंडित प्रदीप मिश्रा और आयोजन समिति विटलेश सेवा समिति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस ने अब तक सिर्फ डीजे संचालकों पर कार्रवाई की, जबकि मुख्य आयोजकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया.

कोर्ट ने क्या कहा?

सीहोर जिला न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मंडी थाना पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.

क्या हुआ था आयोजन में?

सितंबर माह में कुबेरेश्वर धाम में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन आयोजित किया गया था, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान भारी भीड़, अव्यवस्था और अफरातफरी के कारण सात लोगों की मौत हो गई थी. हाईवे पर लंबा जाम, मेडिकल सुविधा का अभाव और प्रशासनिक तैयारियों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई.

Tags:    

Similar News