MP News: जेपी नड्डा के कार्यक्रम में अफरा-तफरी, महिला सांसद का टूटा चश्मा
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से रोक दिया गया. सुरक्षा कर्मियों की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स के कारण वे भीतर नहीं जा सकीं, जिससे समर्थकों में नाराजगी फैल गई.
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से रोक दिया गया. सुरक्षा कर्मियों की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स के कारण वे भीतर नहीं जा सकीं, जिससे समर्थकों में नाराजगी फैल गई.
सुरक्षा के बीच सांसद के साथ झड़प
सुमित्रा बाल्मिक ने आरोप लगाया कि जब वे कार्यक्रम में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं, तब गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी से हल्की धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान उनका चश्मा टूट गया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ कई कार्यकर्ता और विधायक थे. हम स्वागत के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने गेट बंद कर दिया था. हाथापाई में मेरा चश्मा गिरकर टूट गया.
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
सांसद को रोके जाने की खबर जैसे ही बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं तक पहुंची, वैसे ही उन्होंने विरोध स्वरूप नारेबाजी शुरू कर दी. भीड़ को शांत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा. स्थिति बिगड़ती देख सांसद को अंततः भीतर जाने की अनुमति दी गई.
पहले भी रह चुकी हैं विवादों में
यह कोई पहली बार नहीं है जब सुमित्रा बाल्मिक किसी आयोजन में उपेक्षा का शिकार हुई हों. दो वर्ष पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भी उन्हें मंच पर उचित स्थान नहीं मिला था, जिससे वे सार्वजनिक रूप से नाराज हो गई थीं. उस घटना के बाद उनके समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन तक किया था.
कार्यक्रम प्रबंधन पर सवाल
जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई इस असुविधा ने पार्टी के कार्यक्रम प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आयोजन में शामिल कार्यकर्ताओं का मानना है कि जब शीर्ष नेतृत्व शहर में मौजूद हो, तब इस प्रकार की घटनाएं संगठन की छवि को प्रभावित कर सकती हैं.