MP News: ड्यूटी पर निकले ASI की मौत, बस की टक्कर से कई फिट दूर जा गिरे ASI

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह शहर में रविवार की सुबह ASI की ज़िंदगी तेज़ रफ्तार की भेंट चढ़ गई. जीआरपी सहायता केंद्र में पदस्थ एएसआई महेश कोरी, जो अपने सरकारी कर्तव्य का पालन करते हुए निकले थे, एक बस हादसे में असमय मौत का शिकार हो गए. हादसा शहर के किल्लाई नाका क्षेत्र में हुआ, जहां जबलपुर-सागर मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

Update: 2025-08-31 13:35 GMT

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह शहर में रविवार की सुबह ASI की ज़िंदगी तेज़ रफ्तार की भेंट चढ़ गई. जीआरपी सहायता केंद्र में पदस्थ एएसआई महेश कोरी, जो अपने सरकारी कर्तव्य का पालन करते हुए निकले थे, एक बस हादसे में असमय मौत का शिकार हो गए. हादसा शहर के किल्लाई नाका क्षेत्र में हुआ, जहां जबलपुर-सागर मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

वारंट तामील करने निकले थे, घर नहीं लौट पाए

महेश कोरी सुबह लगभग 9 बजे बाइक से रवाना हुए थे. एक स्थाई वारंट तामील करना ड्यूटी थी. लेकिन कर्तव्य निभाने निकले एएसआई की राह में एक बेकाबू बस मौत लेकर आई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एएसआई कई फीट दूर जा गिरे.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित, 

स्थानीय लोगों ने घायल एएसआई को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को सूचना दी. शोक की लहर पूरे विभाग में फैल गई.

परिजनों में नाराजगी

एएसआई के भाई लखन कोरी ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया. उनका कहना था कि शहर में बिना किसी नियंत्रण के दौड़ती बसें आम जनता के लिए खतरा बन चुकी हैं. “हमने एक भाई खोया है, लेकिन यह किसी और के साथ न हो प्रशासन को अब जागना होगा,”

बस जब्त जांच जारी

घटना के बाद पुलिस ने बस को ज़ब्त कर लिया है, जबकि आरोपी चालक मौके से भाग निकला. उसकी तलाश में टीम गठित की गई है. जीआरपी सागर से पहुंचे अधिकारी एच.एल. चौधरी ने बताया कि महेश कोरी को एक दिन पहले ही वारंट सेवा की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन ड्यूटी से पहले ही उनका सफर यहीं थम गया.

Tags:    

Similar News