MP News: कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, इस बड़ी लापरवाही का परिणाम, जानिए क्या है पूरा मामला
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, फसल बीमा राशि के बकाए को लेकर जिला उपभोक्ता आयोग ने कलेक्टर संदीप जीआर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, फसल बीमा राशि के बकाए को लेकर जिला उपभोक्ता आयोग ने 28 अगस्त को कलेक्टर संदीप जीआर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. यह कड़ा कदम तब उठाया गया जब कलेक्टर और उनके अधिकारियों ने किसानों को फसल बीमा की राशि देने में बार-बार लापरवाही की. अब इस आदेश के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला राहतगढ़ तहसील के पीपरा गांव के तीन किसानों नरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह और रविंद्र सिंह से जुड़ा है. इन्होंने 2009 में फसल बीमा के लिए दावा दाखिल किया था. इस मामले में 2014 में जिला उपभोक्ता आयोग ने कलेक्टर को किसानों को राशि देने का आदेश दिया था, लेकिन कलेक्टर ने भुगतान नहीं किया. 2017 से यह राशि किसानों को नहीं मिल पाई थी और मामला लंबित रहा.
बार-बार वारंट जारी करने के बावजूद कार्रवाई नहीं
किसान संग्राम सिंह ने बताया कि कलेक्टर से बार-बार राशि का भुगतान करने की मांग की गई, लेकिन हर बार अधिकारियों ने तारीख बढ़ा दी. इस पर आयोग ने कलेक्टर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए, लेकिन कलेक्टर और उनके अधिकारी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.
प्रशासन ने की राशि की कुछ वसूली
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और करीब 4 लाख रुपए की राशि न्यायालय में जमा की. हालांकि, 70 हजार रुपए की राशि अब भी बाकी थी, जिसके लिए कलेक्टर संदीप जीआर को फिर से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. यह 70 हजार रुपए की राशि अभी भी कलेक्टर ने जमा नहीं की है.
किसान प्रतिनिधि और अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि पहले भी कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी हो चुके थे, लेकिन वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. अब इस मुद्दे पर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, ताकि किसानों को उनकी लंबित राशि मिल सके.
26 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी, जहां कलेक्टर को फिर से तलब किया गया है.