MP News: बच्चों को परोसा जा रहा मेंढ़क वाला खाना! शिकायत करने पर वार्डन ने दे डाली ये धमकी

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के कोलारस स्थित जगतपुर बॉयज़ हॉस्टल में छात्रों को घटिया खाना मिलने का मामला सामने आया है, जिसमें मरे हुए मेंढक की रिपोर्ट भी शामिल है. छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसकी शिकायत की है.

Update: 2025-08-23 12:52 GMT

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के कोलारस स्थित जगतपुर बॉयज़ हॉस्टल में छात्रों को घटिया खाना मिलने का मामला सामने आया है, जिसमें मरे हुए मेंढक की रिपोर्ट भी शामिल है. छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसकी शिकायत की है.

खराब भोजन और पानी की भारी कमी

छात्रों का आरोप है कि उन्हें हर रोज सड़ी हुई दाल, खराब सब्जियां और कड़वी रोटियां दी जाती हैं. इसके अलावा, पिछले तीन दिनों से हॉस्टल में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. छात्र मजबूर होकर बाहर से पानी लाने पर विवश हैं.

वार्डन द्वारा धमकी और शिकायतों पर नजरअंदाजी

छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने वार्डन नरेंद्र कुशवाह से शिकायत की, तो उन्होंने उनकी बातों को नजरअंदाज किया, औऱ उन्हें हॉस्टल से बाहर निकालने की धमकी भी दी. छात्रों के फोन कॉल्स का भी कोई जवाब नहीं दिया गया.

छात्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

मामले को लेकर छात्रों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया और प्रशासन हरकत में आया.

प्रशासन की कार्रवाई

आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.के. सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि वार्डन को नोटिस जारी कर दिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

छात्रों और अभिभावकों की मांग

छात्रों और उनके अभिभावकों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही हॉस्टल में छात्रों के लिए बेहतर भोजन और पानी की व्यवस्था करने की अपील की है.

Tags:    

Similar News