MP News: आबकारी अधिकारी को हटाने की मांग, भाजपा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों राज्य के राजनीति में प्रदेश के सरकारी अफसर घेरे जा रहे हैं. कभी कलेक्टर तो कभी SP पर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं. इसी कड़ी में एक आबकारी अधिकारी को हटाने की मांग की गयी है.

Update: 2025-08-25 08:47 GMT

BJP MLA Gopal Bhargava

MP News: ग्वालियर: मध्यप्रदेश में इन दिनों राज्य के राजनीति में प्रदेश के सरकारी अफसर घेरे जा रहे हैं. कभी कलेक्टर तो कभी SP पर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं. इसी कड़ी में एक आबकारी अधिकारी को हटाने की मांग की गयी है. आबकारी अधिकारी को हटाने के लिए भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव (BJP MLA Gopal Bhargava) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है. जिसमे उनपर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की मदद का आरोप लगाया गया है. 

भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी को हटाने के लिए सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने 2 जून को सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा. भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी पर विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने का आरोप लगाया है. राकेश कुमार कुर्मी ग्वालियर में आबकारी विभाग में प्रभारी सहायक आयुक्त के पद पर तैनात है. 

भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने पत्र में लिखा, "राकेश कुमार कुर्मी, प्रभारी सहायक आयुक्त, आबकारी जिला ग्वालियर मूलतः मेरे विधानसभा क्षेत्र रहली जिला सागर के ग्राम सांवल खिरिया के निवासी हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में श्री कुर्मी तथा उनके परिवार ने मेरे खिलाफ चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया, जातिगत विद्वेष फैलाया एवं विभिन्न प्रकार के षढ़यंत्र रचे. अपनी मैदानी पोस्टिंग में पदस्थ रहते हुएत तथा पद का दुरूपयोग करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए शराब और पैसे की मदद की जिससे मेरे और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बना.

उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि पार्टी तथा सरकार के खिलाफ प्रचार करने, षढ़यंत्र रचने और पद का दुरूपयोग करने वाले अधिकारी का फील्ड में पोस्टेड रहना पार्टी तथा सरकार दोनों के लिए हानिकारक है. उन्होंने आगे राकेश कर्मी को आगामी विधानसभा चुनाव तक मैदानी पोस्टिंग से पृथक रखे जाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करने का अनुरोध किया है. 


Tags:    

Similar News