MP News: भाई ने ही भाई पर दाग दी गोली, कैमर में कैप्चर हो गया मौत का LIVE VIDEO, जानिए पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा हो गया जरा सी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर ही गोली चला दी, पूरी वारदात का VIDEO कैमरे में कैप्चर हो गया जो अब पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Update: 2025-09-22 11:30 GMT

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा हो गया जरा सी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर ही गोली चला दी, पूरी वारदात का VIDEO कैमरे में कैप्चर हो गया जो अब पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दरअसल पूरा मामला मगरोन थाना क्षेत्र के खमरिया गांव का है जहां रविवार को वीरन पटेल (छोटे भाई) और बिहारी पटेल(बड़े भाई) में पारिवारिक विवाद की वजह से बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई इस बीच छोटे भाई वीरन पटेल को इतना जबरदस्त गुस्सा आया की उसने बंदुक उठा कर गोली दाग दी जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

गोली लगने के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बड़े भाई को घायस अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं अपने पिता को बचाने के चलते बिहारी पटेल का बेटा भी घायर हो गया, जिसका इलाज जारी है, वहीं आरोपी गोली चलाने के बाद से फरार चल रहा है जिसकी जांच की जा रही है.

दोनो में आए दिन होते रहती थी बहसबाजी

आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों भाईयों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस होते रहती थी, कुछ लोगों का कहना है की दोनों के बीच लगातार जमीन को लेकर आपसी विवाद होते रहते थे. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था की बात इतनी बढ़ जाएगी की किसी की मौत हो जाएगी.


पुलिस का बयान

SDOP प्रिया सिंधी ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची इस दौरान उस वक्त बड़ा भाई घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. वही आरोपी छोटा भाई वारदात को अंजान देकर मौके से फरारा हो गया था, पुरे मामले के बाद मृतक के एक और भाई ने मामला दर्ज कवाया, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

Tags:    

Similar News