MP में किन्नर की रहस्यमयी तरीके से मौत! नदी किनारे मिला था इस युवक का शव, हत्या या कुछ और मामले की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आई है। यहाँ जिले के हिरवारा नदी किनारे एक व्यक्ति का किन्नर के भेष में शव मिला है। शव की पहचान 43 वर्षीय अनिल कुमार पांडे के रूप में की गई है, जो मड़वास जिला सीधी का निवासी बताया जा रहा है और कटनी में साइकिल स्टैंड चलाने का काम करता था।
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को सूचना मिली थी कि, हिरवारा नदी में एक शव तैर रहा है। जब मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया, तो सभी हैरान रह गए। मृतक किन्नर के भेष में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
6 अक्टूबर से था लापता
बताया जा रहा है की, अनिल पांडे 6 अक्टूबर की सुबह शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटनी के लिए सीधी से घर का सामान लेने के लिए निकले थे। लेकिन इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने कई जगह तलाश की और अंत में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब बुधवार को हिरवारा नदी में शव मिलने की खबर आई, तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के चाचा धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि अनिल का किसी से कोई विवाद नहीं था। उनकी मौत रहस्यमयी हालात में हुई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
किन्नर की तरह सजाया गया था शव
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनिल को किन्नर की तरह सजाया गया था। उनके कपड़े, मेकअप और वेशभूषा देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर उन्हें इस रूप में तैयार किया और फिर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया।
निष्पक्ष जांच की मांग
परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि, यह कोई सामान्य मौत नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र हो सकता है। पुलिस ने भी हत्या, आत्महत्या या अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।