MP Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता कमलनाथ - नकुलनाथ ने पूरे परिवार संग डाला वोट, मतदान से पहले की पूजा अर्चना

MP Lok Sabha Elections: आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चूका है. शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश के 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदान है.

Update: 2024-04-19 03:20 GMT

MP Lok Sabha Elections: आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चूका है. शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश के 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदान है.

कमलनाथ ने परिवार किया मतदान 

सुबह से लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कमलनाथ के बेटे सांसद - प्रत्याशी नकुलनाथ और उनका पूरा परिवार छिंदवाड़ा के शिकारपुर बूथ पर मतदान किया. उससे पहले उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. उसके बाद छिंदवाड़ा के शिकारपुर बूथ पर वोट दिया.

नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ रहे हैं चुनाव 

बता दें उनके बेटे कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है...वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे..."

Tags:    

Similar News