MP Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मौत, मंडला लोकसभा क्षेत्र में लगी थी ड्यूटी, चुनाव सामग्री लेने पहुंचा था तभी....

MP Lok Sabha Election 2024: चुनाव के मतदान के एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है.

Update: 2024-04-18 10:53 GMT

MP Lok Sabha Election 2024: मंडला: लोकसभा चुनाव के मतदान के एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. गुरूवार सुबह मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर मतदान कर्मी मनीराम कांवरे की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक़, 19 अप्रैल 2024 को मध्य प्रदेश मंडला लोकसभा सीट में मतदान होना है. जिसके लिए 18 अप्रैल को निर्वाचन कार्य में तैनात शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी हर बूथों तक मत पेटियां, वीवीपैट मशीन व अन्य सामग्री पहुंचाने के लिए लगाई गई है. बुधवार रात से ही मतदान कर्मी पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला से चुनाव संबंधी सामग्री लेकर मतदान केंद्र पर रवाना हो रहे हैं. 

बिछिया विकासखंड के नकावल गांव के रहने वाले मतदान कर्मी मनीराम कांवरे की ड्यूटी बिछिया विधानसभा में लगी हुई थी. मनीराम कांवरे प्राथमिक स्कूल लुटिया में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थे. बुधवार सुबह मनीराम कांवरे मतदान सामग्री वितरण केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला से चुनावी सामग्री लेकर निकलने वाले थे कि तभी उनकी तबियत बिगड़ गयी. उन्हें फौरन शासकीय जिला चिकित्सालय मंडला लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है मनीराम कांवरे की हार्ट अटैक से मौत हुई है. पोस्ट मॉर्टम के बाद वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Tags:    

Similar News