MP में सियासत गर्म: कांग्रेस ने सरकार पर नेताओं की जासूसी कराने का लगाया आरोप; BJP ने उड़ाया मज़ाक..कही ये बात

मध्यप्रदेश में कांग्रेस में कुछ अलग तरह की राजनीति चल रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के एक बायन से प्रदेश की राजनीति में सियासी खलबली मच गई है।

Update: 2025-09-22 06:50 GMT

(NPG FILE PHOTO)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जासूसी करवा रही है, फोन कॉल्स से लेकर मैसेंजर तक सब ट्रैप हो रहा है। शर्मा ने कहा, "हम डरने वाले नहीं, जेल जाने को भी तैयार हैं। सरकार कुछ बड़ा करने की तैयारी में है"।

बीजेपी का पलटवार: "कांग्रेस को खुद से ही खतरा है"

जिसके बाद कांग्रेस द्वारा इस बयान पर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने पीसी शर्मा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, "कांग्रेस भ्रमित है, उसे खुद नहीं पता क्या करना है। उनके नेता कुछ भी बोलते रहते हैं। कौन है जो इन्हें ट्रैक करेगा?" उन्होंने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने का भी आरोप लगाया।

जनता से हो रहा कांग्रेस का कटाव

बीजेपी नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस की हरकतें अब जनता को भी रास नहीं आ रही हैं। 'आपकी रिकॉर्डिंग से किसी को क्या मिलेगा, आपसे किसको खतरा है..' ऐसे तीखे सवालों के साथ बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। पीसी शर्मा के इस बयान ने कांग्रेस के भीतर भी हलचल पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि, कांग्रेस इस आरोपों की लड़ाई को किस मोड़ तक ले जाती है।

Tags:    

Similar News