MP IT Raid News: छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम, घर में मिला कुछ ऐसा जिसे देख अफसर भी रह गए दंग

MP IT Raid News: मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar) में आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम चार मगरमच्छ मिले हैं.

Update: 2025-01-11 06:33 GMT
MP IT Raid News: छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम, घर में मिला कुछ ऐसा जिसे देख अफसर भी रह गए दंग
  • whatsapp icon

MP IT Raid News: मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर में छापेमारी करने गई आयकर विभाग की टीम को कुछ ऐसा जिसे देख सभी के होश उड़ गए छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम चार मगरमच्छ मिले हैं. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. 

दरअसल, सागर में बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और पूर्व भाजपा पार्षद राजेश केसरवानी और भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सागर के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी में 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ नकदी मिली. आयकर विभाग को 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं . साथ ही जांच में 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का भी पता चला. 

छपेमारी के दौरान कुछ ऐसा मिला जिसे देख सभी के होश उड़ गए. छापेमारी में घर में बने तालाब में चार मगरमच्छ मिला. हालाँकि अभी मगरमच्छ की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वहीँ इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

सूचना के बाद वन अधिकारी की टीम पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. मध्य प्रदेश के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स असीम श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मगरमच्छ को को रेस्क्यू कर इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ‘मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इस बारे में कोर्ट को सूचित किया जाएगा उसके बाद आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


Tags:    

Similar News