MP IT Raid: 14 किलो सोना, 3.89 करोड़ कैश, 3 मगरमच्छ... पूर्व बीजेपी विधायक के घर IT की रेड, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

MP IT Raid: पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के बाद अब बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़(Former MLA Harvansh Singh Rathore) के ठिकानों में हुई छापेमारी में बेशुमार संपत्ति मिली है.

Update: 2025-01-08 08:11 GMT

MP IT Raid: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग की छापेमारी में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के बाद अब बीजेपी के  पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़(Former MLA Harvansh Singh Rathore) के ठिकानों में हुई छापेमारी में बेशुमार संपत्ति मिली है. पूर्व विधायक के घर से भी करीब 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. 

 पूर्व विधायक और पूर्व पार्षद के यहाँ आयकर विभाग की छापेमारी 

जानकारी के मुताबिक़, बीते रविवार से सागर जिले में आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों की छापेमारी चल रही थी. आयकर विभाग की टीम ने रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सागर के सदर स्थित राठौर बंगले पर छपेमारी की थी. इसके अलावा भाजपा के पूर्व पार्षद व कारोबारी राजेश केशरवानी के जवाहर गंज वार्ड स्थित आवास कार्रवाई की थी.  राजेश केशरवानी के साथी राकेश छावड़ा के घर पर रेड हुई.

140 करोड़ की टैक्स चोरी 

आयकर विभाग की कार्रवाई तीन दिन तक चली. जिसमे करोड़ों की संपत्ति का खुलासा है. आयकर विभाग की रेड में पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के ठिकानो से 140 करोड़ रूपये से ज्यादा की टैक्स चोरी की बात सामने आयी है. केशरवानी के घर से 7 कारें भी जब्त की गई हैं. जो उसके और उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम नहीं है. बता दें पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी बीड़ी कारोबार करता है. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन का भी कारोबार है. 

3.8 करोड़ कॅश बरामद

वहीँ बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने से 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ नकदी मिली है. पूर्व विधायक राठौर के घर पर बने तालाब से तीन मगरमच्छ मिले है. ​आयकर विभाग ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. आयकर विभाग को 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं . साथ ही जांच में 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का भी पता चला है. इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. बताया जा रहा यह मामला सौरभ शर्मा केस से जुड़ा है. वहीँ आय से अधिक संपत्ति को लेकर इस मामले में ईडी की एंट्री हो सकती है. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है. पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. 

कौन है 

बता दें, बंडा सेभाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर बीड़ी का कारोबार करते हैं. हरवंश सिंह राठौर सागर जिले के बड़े कारोबारी भाजपा के दिग्गज नेता हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव चिह्न पर वह बंडा से विधायक चुने गए थे. हरवंश दो बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं. हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा भारती सरकार में जेल मंत्री  रह चुके हैं. 

Tags:    

Similar News