MP IAS News: मध्य प्रदेश मंत्रालय में दो आईएएस के बीच हुआ जमकर विवाद, सचिव ललित दाहिमा पर भड़के पीएस मनीष रस्तोगी , बोले "कक्ष से बाहर जाओ"

MP IAS News: मध्यप्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. बुधवार को जेल विभाग के अधिकारियों के बैठक में जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और सचिव ललित दाहिमा के बीच बहस हो गयी.

Update: 2024-03-22 03:56 GMT
MP IAS News: मध्य प्रदेश मंत्रालय में दो आईएएस के बीच हुआ जमकर विवाद, सचिव ललित दाहिमा पर भड़के पीएस मनीष रस्तोगी , बोले "कक्ष से बाहर जाओ"
  • whatsapp icon

MP IAS News: मध्यप्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. बुधवार को जेल विभाग के अधिकारियों के बैठक में जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और सचिव ललित दाहिमा के बीच बहस हो गयी. जिसके बाद रस्तोगी बैठक कक्ष से बाहर चले गए.

जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रस्तोगी (IAS officer Manish Rastogi) जो सामान्य प्रशासन विभाग के साथ जेल विभाग के भी प्रमुख सचिव हैं जेल विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विभाग के सचिव (Secretary Lalit Dahima) ललित दाहिमा और उप सचिव कमल (Deputy Secretary Kamal) नागर पहुंचे. इस दौरान मनीष रस्तोगी ने विभागीय फाइल टीप लिखने पर आपत्ति जताई. जिसपर ललित दाहिमा ने कहा मैं विभाग का सचिव हूँ. मैंने अपना पक्ष नियमानुसार रखा है.

जिस पर रस्तोगी बोले यहां आपको किसने पोस्ट कर दिया और कैसे आए, ललित दाहिमा ने कहा सरकार ने पोस्टिंग की है, इसलिए यहां आया हूँ. जिसके बाद दोनों आईएएस अधिकारियों के बीच जमकर कहासूनी हुई. जिसपर रस्तोगी ने दाहिमा को कक्ष से बाहर जाने के लिए कह दिया. दाहिमा ने कहा ऐसा व्यव्हार न करें. मीटिंग आपने बुलाई थी. जब दाहिमा बैठक कक्ष से बाहर नही गए तो रस्तोगी खुद ही बाहर निकल गए. ललित दाहिमा ने इसकी जानकारी मुख्य सचिव और मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग को दी .


Tags:    

Similar News