PM Shri Helicopter Service: मध्यप्रदेश में शुरू हुई पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा, भोपाल से उज्जैन के लिए उड़ी पहली फ्लाइट, ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों का स्वागत
Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर सीएम मोहन यादव ने भोपाल में पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा की शुरुआत की।
PM Shri Helicopter Service: मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। इस लॉन्च के साथ मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने इंट्रा-स्टेट हवाई कनेक्टिविटी की शुरुआत की है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह 70 साल की यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत विकास का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमारे पूर्वजों के परिश्रम, जनभागीदारी और लोकतांत्रिक निष्ठा की याद दिलाता है।
भोपाल से उज्जैन तक पहला सफर
स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर को पहली हेलीकॉप्टर फ्लाइट राजधानी भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुई। इसे ‘पीएम श्री टूरिज्म हेली सर्विस’ के तहत शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि नवंबर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। उनका कहना है कि इस कदम से प्रदेश में धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन दोनों को नई ऊंचाई मिलेगी।
पर्यटकों को मिलेगा पूरा पैकेज
इस सेवा की सबसे खास बात यह है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से यात्रियों को ठहरने और स्थानीय परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी। यानी कोई यात्री अगर भोपाल से उज्जैन या खजुराहो तक सफर करता है, तो उसे होटल और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की दिक्कत नहीं होगी। यह मॉडल ‘वन-स्टॉप टूरिज्म सॉल्यूशन’ की दिशा में प्रदेश का नया प्रयोग है।
तीन जोन में बंटी हवाई सेवा
पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर सेवा को तीन प्रमुख जोन में विभाजित किया है।
पहले जोन में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर शामिल हैं।
दूसरे जोन में पचमढ़ी, छिंदवाड़ा का तामिया और खजुराहो को जोड़ा गया है।
तीसरे जोन में जबलपुर, कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान रखे गए हैं।
इन रूट्स पर जल्द ही बुकिंग पोर्टल भी शुरू किया जाएगा ताकि घरेलू और विदेशी पर्यटक सीधे हवाई यात्रा से अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकें।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से पर्यटन और निवेश दोनों में नई गति मिले। यह सेवा राज्य के विकास की नई उड़ान है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे मिलकर आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें।