MP Fake Currency: पकड़ा गया फर्जी नोटों का नेटवर्क, आरोपी ने किए चौका देने वाले खुलासे

MP Fake Currency: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय नकली नोटों की छपाई कर उन्हें बाजार में खपा रहा था. यह शख्स पेशे से भले ही डिलीवरी का काम करता हो, लेकिन इसके पीछे वह एक बड़ा फर्जीवाड़ा चला रहा था. निशातपुरा पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नकली नोटों के अलावा नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

Update: 2025-05-04 07:27 GMT
MP Fake Currency: पकड़ा गया फर्जी नोटों का नेटवर्क, आरोपी ने किए चौका देने वाले खुलासे
  • whatsapp icon

MP Fake Currency: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय नकली नोटों की छपाई कर उन्हें बाजार में खपा रहा था. यह शख्स पेशे से भले ही डिलीवरी का काम करता हो, लेकिन इसके पीछे वह एक बड़ा फर्जीवाड़ा चला रहा था. निशातपुरा पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नकली नोटों के अलावा नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

घटना उस वक्त सामने आई जब ट्रैफिक पुलिस निशातपुरा इलाके में वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक एक्टिवा पर सवार स्विगी कंपनी का डिलीवरी बॉय वहां से गुजरा. पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई, तो पुलिस को उसकी जेब से नकली नोट मिले. इसी के साथ मामले ने तूल पकड़ लिया और आरोपी को थाने लाया गया.

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जाकिर खान बताया. वह कोहेफिजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के सख्ती से पूछे जाने पर उसने स्वीकार किया कि उसके घर पर भी नकली नोट रखे हुए हैं और वह खुद ही उन्हें छापता है. इसके बाद पुलिस उसे उसके घर लेकर पहुंची, जहां से 100 रुपये के 72 और 50 रुपये के 59 नकली नोट बरामद किए गए. इसके साथ ही एक कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य उपकरण, ग्रीन फॉइल, स्केल, पेंसिल और दोनों तरफ प्रिंट किए गए सैकड़ों सैंपल पेपर जिनकी मदद से नोटों की छपाई की जाती थी. आरोपी ने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाने की ट्रिक सीखने की बात कही है.

40 हजार रुपये के नकली नोट कर चुका था खपा

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पिछले छह महीनों से यह गैरकानूनी काम कर रहा था. अब तक वह बाजार में करीब 40 हजार रुपये के नकली नोट खपा चुका है. बता दें कि आरोपी 50 और 100 रुपये के नोटों की छपाई करता था, ताकि उन पर जल्दी शक न हो और बाजार में उन्हें आसानी से खपाया जा सके. छोटे नोटों की लेनदेन में लोग अक्सर अधिक जांच नहीं करते, जिसका फायदा उठाकर आरोपी नकली नोटों का इस्तेमाल करता था.

नकली नोटों के साथ चोरी की गाड़ियां भी बरामद

इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपी के पास से दो चोरी के दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं. जांच में यह पता चला कि दोनों वाहन निशातपुरा इलाके से ही चुराए गए थे और वह इन्हें खुद इस्तेमाल कर रहा था. यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

क्यों बना फूड डिलीवरी बॉय?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फूड डिलीवरी की नौकरी सिर्फ इसलिए की थी ताकि उसके ऊपर किसी को शक न हो. डिलीवरी के दौरान वह नकली नोटों का इस्तेमाल करता था और यह सोचता था कि इस तरह से उसकी असलियत कभी सामने नहीं आएगी. वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में नकली नोट चलाता था और ग्राहक या दुकानदार से नकद लेनदेन के दौरान असली और नकली का खेल करता था.

पुलिस जांच जारी

निशातपुरा थाना प्रभारी और एसीपी रिचा जैन ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस गोरखधंधे में कोई और भी शामिल तो नहीं. साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसने नकली नोटों की सप्लाई कहीं बाहर भी की है या नहीं.

Tags:    

Similar News