MP ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा: दिल्ली का 'बादल' ऐसे अलग-अलग राज्यों में खपाता था ड्रग्स, नाइजीरियन गुर्गों से था संपर्क
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित 'मछली गैंग ड्रग्स' मामले में बड़ी खबर सामने आई है..
NPG FILE PHOTO
भोपाल। राजधानी के चर्चित ड्रग्स मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। दिल्ली का विशाल उर्फ बादल अरोरा इस पूरे नेटवर्क का सबसे बड़ा सप्लायर निकला है। जो की मछली गैंग को ड्रग्स सप्लाई करता था और डील सोशल मीडिया पर खास कोड के जरिए होती थी। यासीन मछली का गुर्गा अंशुल उर्फ भूरी नाइजीरियन तस्करों के संपर्क में था। वह बादल से माल लेकर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था।
सोशल मीडिया और बैंक ट्रांजेक्शन से खुला राज
पुलिस की जांच में कई बैंक ट्रांजेक्शन भी मिले है। जांच में पता चला है कि, यासीन, अंशुल, बादल और अमन के बीच दो दर्जन से ज्यादा बार बैंक ट्रांजेक्शन हुए। इन तमाम बातों का खुलासा यासीन और शाहवर मछली समेत 10 आरोपियों के खिलाफ 15 सितंबर को कोर्ट में पेश चालान से हुआ है। चालान में खुलासा हुआ है कि, गिरफ्तार सभी आरोपियों की काल डिटेल्स क्राइम ब्रांच ने निकाली हैं। बीते 6 महीने के भीतर इन सभी आरोपियों के बीच कई बार फोन से बातचीत भी हुई है।
पुलिस जांच में बड़े खुलासे
यासीन ने अपने मेमोरेंडम में बताया है कि, वो अंशुल उर्फ भूरी ड्रग्स की खेंप लाने के लिए भेजा करता था। अंशुल ड्रग्स विशाल उर्फ सावन अरेरा निवासी दिल्ली से लाता था। पूरी डील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही कन्फर्म होती थीं। अंशुल का साथी अमन था जो ड्रग्स को लाने में उसकी मदद किया करता था। पुलिस को यासीन, अंशुल, विशाल और अमन के बीच बैंक ट्रांजेक्शन मिले हैं।