MP Crime News: ननद के साथ भागी भाभी! भाभी की खूबसूरती देख फिसल गई ननद की नियत, व्हाट्सऐप में थी ऐसी बातें पढ़कर पति के उड़ गए तोते

MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ननद को भाभी की इतनी खुबसूरत और अच्छी लगी की भाभी को लेकर फरार हो गई, दरअसल युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ जबलपुर शिफ्ट हुआ था, ताकि बेटे की पढ़ाई अच्छे से हो सके. लेकिन इस परिवार में ननद-भाभी के रिश्ते का क्या मोड़ आया, यह जानकर सब हैरान रह गए.

Update: 2025-09-28 06:10 GMT

MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ननद को भाभी की इतनी खुबसूरत और अच्छी लगी की भाभी को लेकर फरार हो गई, दरअसल युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ जबलपुर शिफ्ट हुआ था, ताकि बेटे की पढ़ाई अच्छे से हो सके. लेकिन इस परिवार में ननद-भाभी के रिश्ते का क्या मोड़ आया, यह जानकर सब हैरान रह गए.

ननद-भाभी के बीच ऐसे शुरू हुआ प्यार

मामला अमरपाटन इलाके का है जहां आशुतोष नाम के युवक ने सात साल पहले अपनी पत्नी संध्या से लव मैरेज की थी और उनका एक पांच साल का बेटा भी है. बेटे की पढ़ाई के लिए उन्होंने जबलपुर शिफ्ट होने का फैसला किया. यहां उनकी ममेरी बहन, मानसी, पहले से ही रहती थी और घर पर आने-जाने लगी. शुरुआत में दोनों के बीच सिर्फ सामान्य बातचीत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता और भी गहरा हो गया. भाभी संध्या की खूबसूरती और उनकी आदाओं ने मानसी का ध्यान खींचा, और दोनों के बीच अफेयर की शुरुआत हो गई.




घर छोड़कर फरार हुए दोनो

12 अगस्त को संध्या अचानक घर से गायब हो गई, लेकिन अगले दिन वह जबलपुर स्टेशन पर मिली. पति आशुतोष ने उसे घर वापस लाया और कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा. लेकिन 22 अगस्त को संध्या एक बार फिर घर छोड़कर फरार हो गई, और इस बार उसने अपना फोन भी घर पर छोड़ दिया. इस घटना के बाद आशुतोष ने जब संध्या के फोन की जांच की, तो उसे हैरान करने वाली बातें मिलीं. फोन में ननद-भाभी के बीच रोमांटिक चैट्स पाई गईं, जो एक गहरे रिश्ते की ओर इशारा करती थीं.

तलाश जारी

आशुतोष ने इस चौंकाने वाली घटना के बाद जबलपुर ग्रामीण के घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि संध्या अपना फोन साथ नहीं ले गई थी, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, पुलिस को कुछ तकनीकी सबूत मिले हैं, जिनकी मदद से लापता पत्नी की तलाश जारी है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही कुछ ठोस सुराग मिल सकते हैं.

Tags:    

Similar News