MP Crime News: गर्लफ्रेंड की वजह से काटी 5 साल की सजा, बाहर निकल कर बुलाया मिलने फिर किया ये खौफनाक काम..
MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से 5 साल की सजा काटने के बाद उसे मिलने बुलाया, इसके बाद उस पर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई.
MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से 5 साल की सजा काटने के बाद उसे मिलने बुलाया, इसके बाद उस पर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई.
दरअसल पूरा मामला राजधानी भोपाल का है जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के चलते 5 साल की सजा काटा, इसके बाद उसे मिलने बुलाया, जैसे ही युवती युवक से मिलने पहुंची युवक ने धारदार कैंची लेकर उस पर कई बार वार कर दिए, हमला इतना खतरनाक था की युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है.
सड़क पर पड़ी थी युवती
कल रात साढ़े आठ बजे कोलार थाना पुलिस को सूचना मिली कि कजली खेड़ा इलाके में एक युवती गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को तुरंत अस्पताल भेजा. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी सोनू सेन उसे मिलने के लिए बुलाकर कचहरी के पास ले गया और वहां अचानक कैंची से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
2019 में प्रेमिका का अपहरण कर ले गया था आरोपी
यह मामला पांच साल पुराना है, जब आरोपी सोनू सेन ने 2019 में एक मुस्लिम युवती को बेरसिया से भगाकर ले गया था. युवती के परिवार ने उस वक्त आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. बाद में पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन हाल ही में वह जेल से बाहर आ गया था, और फिर उसने अपनी पुरानी प्रेमिका से मिलकर उसे फिर से नुकसान पहुंचाने का फैसला किया.
मेडिकल कॉलेज में युवती का इलाज जारी
युवती की गंभीर चोटों को देखते हुए उसे भोपाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत अब स्थिर है, लेकिन उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
आरोपी की तलाश जारी
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनू सेन के खिलाफ पहले भी कई अपराधों के आरोप थे और अब यह नया मामला जुड़ गया है.