MP CM Mohan News: मध्यप्रदेश के CM डॉ, मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ को भेजी करोड़ों की सहायता, CM साय ने जताया आभार

MP CM Mohan News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आई भीषण बाढ़ के हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने राहत और सहयोग के तौर पर बड़ी मदद का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की ओर से 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही राहत सामग्री से भरी एक विशेष ट्रेन भी छत्तीसगढ़ रवाना की जा रही है.

Update: 2025-09-07 08:51 GMT

MP CM Mohan News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आई भीषण बाढ़ के हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने राहत और सहयोग के तौर पर बड़ी मदद का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की ओर से 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही राहत सामग्री से भरी एक विशेष ट्रेन भी छत्तीसगढ़ रवाना की जा रही है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कदम को “पड़ोसी धर्म” का निर्वहन बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अतिवृष्टि के कारण जन-धन की भारी क्षति हुई है और ऐसे समय में मदद करना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उस भावना का अनुसरण कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि संकट की घड़ी में सभी राज्य एक-दूसरे का सहयोग करें. "

राहत सामग्री से भरी ट्रेन भेजी गई

मध्यप्रदेश से भेजी गई राहत सामग्री में खाद्य पैकेट, दवाइयाँ, तिरपाल, कंबल और अन्य आवश्यक सामान शामिल है. यह सामग्री ट्रेन के माध्यम से सीधे दंतेवाड़ा पहुंचाई जाएगी, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुँच सके. प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था को मॉनिटर किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जताया आभार

मदद की इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, “मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सिर्फ पड़ोसी राज्य नहीं, बल्कि आत्मीय रिश्तों से जुड़े परिवार की तरह हैं. इस कठिन समय में मिला सहयोग निश्चित रूप से बस्तर के प्रभावित परिवारों के लिए संबल बनेगा. ”

संयुक्त प्रयासों की मिसाल

यह सहयोग दोनों राज्यों के बीच समन्वय और आपसी भाईचारे का प्रतीक बन गया है. जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्य जारी हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह की आपसी मदद से प्रभावित लोगों में उम्मीद की किरण जागी है.

Tags:    

Similar News