MP CM Car News: CM को लगा दिया चूना! पेट्रोल पंप ने 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, जाँच के बाद हुआ सील
MP CM Car News: मध्य प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक मुख्यमंत्री मोहन यादव(Chief Minister Mohan Yadav) के काफिले में शामिल होने आईं 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गयी.
MP CM Car News
MP CM Car News: मध्य प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक मुख्यमंत्री मोहन यादव(Chief Minister Mohan Yadav) के काफिले में शामिल होने आईं 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गयी. जब इसकी जांच की गयी तो सभी हैरान रह गए गाड़ी से डीजल के जगह पानी निकला.
दरअसल, रतलाम में आज शुक्रवार को 'एमपी राइज 2025' कॉन्क्लेव('MP Rise 2025' Conclave) हो रही है. जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के साथ कई बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल होंगे. जिसके तैयारियों में प्रशासन जोर शोर से जूटा हुआ था. जिसके लिए मुख्यमंत्री के काफिले के लिए करीब 19 इनोवा कारें मंगवाई गयी थी. ये कारें इंदौर से मंगवाई गयी थी.
गुरुवार रात में ही गाड़ियां इंदौर से रतलाम के लिए रवाना की गयी. गुरुवार की रात ये सभी गाड़ियां डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकीं. डीजल भरवाने के बाद सभी गाड़ियां निकल गयी. कुछ दूर चलते ही अचानक सभी गाड़ियां चलते-चलते बंद हो गयी. गाड़ियां अचानक बंद होने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वाहनों को धक्का देकर साइड में किया गया.
सीएम के काफिले के वाहन खराब होने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गाड़ियों की जांच कराई गयी. डीजल टैंक खोलने पर कुछ ऐसा दिखा जिसे देख सभी के होश उड़ गए. वाहन से डीजल के जगह पानी निकला. करीब 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर तो पानी निकला.
इसकी शिकायत लेकर सभी पेट्रोल पंप पहुंचे. यही शिकायत लेकर और भी लोग आये थे. सभी के गाडी में डीजल के जगह पानी था. जिसके बाद तत्काल अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को बुलाया. एरिया मैनेजर का कहना है बारिश की वजह से टैंक में पानी गया होगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जांच के लिए बुलाया गया. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी ने डीजल में मिलावट की पुष्टि की जिसके पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया.