MP BJP District President: बीजेपी ने 18 जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, किसे कहां से मिली जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

MP BJP District President: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सोमवार को अपने नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. सोमवार रात बीजेपी ने नए अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है. भोपाल ग्रामीण, भोपाल नगर, खंडवा, मैहर, श्योपुर समेत 18 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है.

Update: 2025-01-14 06:58 GMT
MP BJP District President: बीजेपी ने 18 जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, किसे कहां से मिली जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट
  • whatsapp icon

MP BJP District President: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सोमवार को अपने नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. सोमवार रात बीजेपी ने नए अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है. भोपाल ग्रामीण, भोपाल नगर, खंडवा, मैहर, श्योपुर समेत 18 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है. 

भोपाल नगर में रविंद्र यति को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भोपाल ग्रामीण में तीरथ सिंह मीणा, देवास में रायसिंह सेंधव, खंडवा से राजपाल सिंह तोमर और मैहर से कमलेश सुहाने को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीँ श्योपुर में शशांक भूषण, अशोकनगर में आलोक तिवारी, नीमच में वंदना खंडेलवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

राजेश धाकड़ को उज्जैन ग्रामीण, प्रदीप उपाध्याय को रतलाम, बृजेंद्र मिश्रा को पन्ना, जसमंत जाटव को शिवपुरी, मनोज माने को बुरहानपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीँ चंद्रभान गौतम को छतरपुर, धर्मेंद्र सिकरवार को गुना, राजेश वर्मा को हरदा , डॉ. राजेंद्र मिश्रा को मउगंज और राजकुमार पटेल और जबलपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. 

बता दें, इसे पहले भाजपा संगठन ने रविवार रात को जिला अध्यक्षो के नाम की घोषणा की थी. जिसमे उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दागी को बनाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बचे हुए जिलों की लिस्ट मंगलवार को जारी हो सकती है. \


Tags:    

Similar News