शिक्षा के 'सेक्युलर' कैलेंडर से खिलवाड़! स्कूल ने लागू किया 'तुगलकी फरमान', कहा- जुम्मे को होगी छुट्टी, सन्डे को लगेगा क्लास..जानें पूरा विवाद
Anjuman Islamia School Holiday
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल ने सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को क्लास लगाने की घोषणा कर दी। इस तुगलकी फरमान का खुलासा उस समय हुआ जब अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह मैसेज भेजा गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल का है, जहां स्कूल प्रबंधन ने सरकारी कैलेंडर के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए संडे (रविवार) को क्लास लगाने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है कि, अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप पर स्कूल द्वारा एक मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसमें शुक्रवार के दिन छुट्टी और संडे को बच्चों की क्लास लगाने की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और इस पर विवाद होना शुरू हो गया।
अधिकारी ने रद्द किया आदेश
जिसके बाद यह मामला सीधा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पास पहुंचा। जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल पहुंच गेट का ताला तुड़वाया और स्कूल के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद अधिकारी ने रविवार को स्कूल लगाने का आदेश रद्द कर दिया और ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस मामले पर प्रदेश बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्कूल प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान पर कड़ा एतराज जताते हुए जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी है। मोर्चा पदाधिकारियों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।