MP में मोंथा का कहर! प्रदेश के इन 11 जिलों में भारी बारिश के साथ अंधड़ की संभावना, रेड अलर्ट जारी..जानें आपके शहर का हाल

MP Weather Forecast: देश के अलग- अलग राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मोंथा तूफ़ान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

Update: 2025-10-29 07:03 GMT

Cyclone Montha in MP

भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मोंथा तूफ़ान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, प्रदेश के कई जिलों में 1 नवंबर तक तेज और भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर जैसे कई संभागों में हल्की से मध्यम, और कहीं-कहीं तेज बारिश की आशंका जताई है।

आज इन जिलों में होगी बारिश

विभाग के अनुसार, आज बुधवार को छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, पांढुर्णा, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सिवनी, श्योपुर और मुरैना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं ग्वालियर, भोपाल, रतलाम और रीवा सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। ‘मोंथा’ तूफान के कारण प्रदेश में आंधी और तेज हवाओं का असर भी बढ़ सकता है। मंगलवार को हुई बारिश से कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है।

तापमान में आएगा गिरावट

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में बदले मौसम के हालात बने रहने की संभावना जताई है। इसके बाद से मौसम के साफ़ होने का अनुमान लगाया गया है, इसके बाद 5-6 नवंबर से प्रदेश के तापमान में गिरावट की सम्भावना है, जिसके कारण रातों में सर्दी के बढ़ने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 'मोंथा' के असर से अक्टूबर के आखिर तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

यहाँ बन रहा सिस्टम

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में उठे गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' और अरब सागर में सक्रिय एक गहरे दबाव के कारण बदला है। देश के दक्षिण तटों में तेज हवाएं चल रही है, जिससे मौसम में नमी बनी हुई है। इसके कारण देश के उत्तर-उत्तर-पूर्व राज्यों में हल्की बारिश की सम्भावना लगातार बनी हुई है।

Tags:    

Similar News