Mhow News: चोरल में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, कई मजदूर दबे, 5 के शव बरामद

Mhow News: Major accident in Choral, roof of under-construction farm house collapsed, many workers buried, bodies of 5 recovered

Update: 2024-08-23 04:07 GMT

Mhow News: मध्यप्रदेश के इंदौर में  बड़ा हादसा हो गया. महू के चोरल में शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिर गई. जिसमें करीब 7 मजदूर दब गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना सिमरोल थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम चोरल की है. यहाँ एक फॉर्म हाउस का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार को ही स्लैब डाली गई थी. रात में मजदूर उसी के नीचे सो गए. देर रात हुई बारिश के वजह से शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिर गई. जिसमे सो रहे मजदुर दब गए. जिसमे करीब 6 से 7 मजदूर दब गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है 5 मजदूरों की मौत हो गए. 

घटना की सूचना मिलने पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी हीतिका वासल, पटवारी प्रकाश सोनी समेत अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. एसपी हीतिका वासल ने बताया कि तीन जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अभी तक 5 शव निकाल लिए गए हैं. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ को इंदौर रेफर किया गया है. 

इंदौर ग्रामीण के DCP उमाकांत चौधरी ने बताया "एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत अभी डाली गई थी जो गिर गई है. छत के नीचे सो रहे 5 लोगों जिसमें ठेकेदार भी शामिल है उन्हें रेस्क्यू किया गया है और जिला अस्पताल भेजा गया है.अस्पताल से (मृत्यु की) पुष्टि की जाएगी लेकिन प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि सभी की मृत्यु हो गई है एजेंसियों द्वारा मामले की जांच करवाई जाएगी .

Tags:    

Similar News