मध्यप्रदेश में बारिश से राहत: जल्द ही मॉनसून ले सकता है विदाई, जानिये आज के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में मॉनसून के जल्द ही विदाई लेने की उम्मीद है, प्रदेश के की जिलों में आज भी बी हारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। तो आइये जानते है आज का मौसम अपडेट...
MP Weather News
भोपाल। देश के की राज्यों में भले ही मॉनसून ने विदाई ले ली हो, लेकिन मध्य प्रदेश में इसका जादू अभी भी बरकरार है। मौसम विभाग ने भले ही कुछ जिलों से मॉनसून की वापसी का ऐलान कर दिया हो, मगर जाते-जाते भी यह कई इलाकों को तर-बतर करने को तैयार है।
इन जिलों में मॉनसून की विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के चार जिलों नीमच, भिंड, मुरैना और श्योपुर से मॉनसून ने आधिकारिक तौर पर विदाई ले ली है। ये वो जिले हैं, जहां इस बार सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हुई है। चंबल संभाग के श्योपुर में सामान्य से 115 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां 26.2 इंच की बजाय 56.6 इंच पानी गिरा है। वहीं भिंड, मुरैना और नीमच में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
कहीं धूप, कहीं भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि, अगले दो से तीन दिनों में 10 से ज्यादा जिलों से मॉनसून पूरी तरह विदा हो सकता है। फिलहाल, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने और धूप खिलने की संभावना है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि, बारिश पूरी तरह थम जाएगी। जाते-जाते मॉनसून कुछ जगहों पर अपनी मौजूदगी का अहसास कराएगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
कहां-कहां हुई बरसात?
वहीं, बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। सीधी में करीब डेढ़ इंच (36 मिमी) पानी बरसा। इसके अलावा भोपाल के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। बैतूल, नर्मदापुरम, रीवा, उमरिया, और बालाघाट में भी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मॉनसून की विदाई की अगली कड़ी में अब उज्जैन और ग्वालियर संभाग हैं। इसके बाद इंदौर, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों से भी मॉनसून धीरे-धीरे विदा होने लगेगा।
इस साल हुई काफी अच्छी बारिश
यह साल मध्य प्रदेश के लिए मॉनसून के लिहाज़ से काफी अच्छा रहा है। प्रदेश में अब तक औसत 44 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 7.2 इंच ज्यादा है। कुल मिलाकर, इस बार प्रदेश में औसत से 118 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जिसने सूखे की चिंता को काफी हद तक दूर कर दिया है।