Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति से पहले भोपाल पुलिस का बड़ा एक्शन : चाइनीज मांझा बेचने वाला धराया, हजारो का माल जब्त
Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति का त्योहार आने से पहले ही पुलिस ने जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ताजा मामला अयोध्या नगर इलाके का है, जहां पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है
Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति से पहले भोपाल पुलिस का बड़ा एक्शन : चाइनीज मांझा बेचने वाला धराया, हजारो का माल जब्त
Chinese Manjha Ban Bhopal : भोपाल मध्य प्रदेश : मकर संक्रांति का त्योहार आने से पहले ही पुलिस ने जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ताजा मामला अयोध्या नगर इलाके का है, जहां पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है, यहां एक दुकानदार अपनी किराना दुकान की आड़ में चोरी-छिपे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा था पुलिस को जैसे ही इसकी खबर मिली, टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अजय यादव को रंगे हाथों दबोच लिया
Chinese Manjha Ban Bhopal : मांझा और भारी स्टॉक बरामद
पुलिस की इस रेड में जो बरामदगी हुई है, वो बेहद चौंकाने वाली है, दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग 5,200 मीटर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिला है, बाजार में इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी जा रही है, पुलिस ने न केवल मांझा जब्त किया है, बल्कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सख्त धाराओं के तहत केस भी दर्ज कर लिया हैं, पुलिस का कहना है कि शहर में चाइनीज मांझे के भंडारण, बिक्री और यहां तक कि उसे खरीदने पर भी पूरी तरह से रोक लगी हुई है
क्यों जानलेवा है यह खूनी धागा
दरअसल, चाइनीज मांझा कहने को तो एक धागा है, लेकिन यह किसी धारदार ब्लेड से कम नहीं होता, प्लास्टिक और कांच को मिला कर बनाया गया यह मांझा न केवल पक्षियों के पंख काट देता है, बल्कि राह चलते दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी खतरा हैं, हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के कई शहरों से ऐसी खबरें आई हैं जहां मासूम बच्चों और बाइक सवारों के गले इस मांझे की चपेट में आने से कट गए, और कई अपने जान गवा चुके हैं, इसी खतरे को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने इसके खिलाफ सख्त आदेश जारी किया हैं
पुलिस की जनता से खास अपील
भोपाल पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद आम जनता और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है, पुलिस का कहना है कि त्योहार की खुशी किसी के घर का मातम नहीं बनना चाहिए, उन्होंने लोगों से अपील की है कि पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे का ही इस्तेमाल करें, साथ ही, अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति इस बैन मांझे को बेचता हुआ पाया जाता है, तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दें।