Madhya Pradesh News: महाकाल मंदिर के फेसबुक पेज पर अश्लील फोटो पोस्ट, बनाया गया था फर्जी अकाउंट

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है. उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट डाला गया है.

Update: 2024-01-30 08:46 GMT

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है. उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट डाला गया है. बताया जा रहा है उस फर्जी अकाउंट से अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कीं गयी है.

जानकारी के मुताबिक़  श्री महाकालेश्वर मंदिर के नाम से फर्जी फेसबुक पेज चलाया जा रहा था. फेसबुक पेज का नाम महाकाल ज्योतिर्लिंग बताया जा रहा है. जिस पर काफी फॉलोवर है. इस पर किसी व्यक्ति ने आपत्तिजनक अश्लील फोटो पोस्ट किए हैं. किसी ने बिना कपड़ों  के लड़कियों की फोटोज़ शेयर की है. जिसके बाद सोमवार, 29  जनवरी को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने महाकाल पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 188 व सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के तहत केस दर्ज किया है. वहीँ नोडल ऑफिसर फेसबुक को मामले की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने और फर्जी फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए मेल किया गया है. इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी. 


Full View

Tags:    

Similar News