MP News: कफ सिरप मामले पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान; बोले- 'बच्चों की मौत पर कोई समझौता नहीं', विपक्ष को लिया आड़े हाथ
MP Cup Syrup Case: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिबंधित कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में बड़ा बयान दिया है..
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिबंधित कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि, इस गंभीर मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो दवा कंपनी का मालिक हो या उसे लाइसेंस देने वाला अधिकारी हो।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नागपुर के अस्पताल में बीमार बच्चों से मिलने पहुंचे, मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि, तमिलनाडु में बनी दवा के कारण बच्चों की जान गई और इसकी पुष्टि हो चुकी है। मध्य प्रदेश पुलिस ने दवा कंपनी के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आज नागपुर स्थित AIIMS, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में उपचाररत छिंदवाड़ा के बच्चों का कुशलक्षेम जाना।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 9, 2025
चिकित्सकों से उपचार की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और बच्चों के परिजनों से चर्चा की।
राज्य सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। अधिकारियों को निर्देश दिए… pic.twitter.com/PlpMHJRAEW
तमिलनाडु सरकार पर सवाल
सीएम यादव ने कहा कि, तमिलनाडु सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने वहां के ड्रग कंट्रोलर से मांग की कि दवा कंपनी की जांच नियमों के मुताबिक की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि, मैन्युफैक्चरिंग स्तर पर बड़ी लापरवाही हुई है, जिसकी वजह से बच्चों की जान गई।
विपक्ष पर भी हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूछा कि, इस कंपनी को ड्रग लाइसेंस किसने दिया, बिना जांच के लाइसेंस कैसे रिन्यू हुआ, और छोटी जगह पर फैक्ट्री कैसे चल रही थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता चाहें तो जाकर खुद सब कुछ देख सकते हैं, लेकिन सिर्फ बयानबाजी से कुछ नहीं होगा।
मध्य प्रदेश सरकार का एक्शन मोड
सीएम यादव ने बताया कि, छिंदवाड़ा के डॉक्टर, ड्रग कंट्रोलर और दवा लिखने वाले अन्य दोषियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश पीड़ित पक्ष है और सरकार किसी भी स्तर पर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।