Lokayukta Police Transfer: कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त पुलिस में बड़ा बदलाव, 34 पुलिसकर्मी की नियुक्ति, DSP समेत कई हटाए गए
Lokayukta Police Transfer:मध्य प्रदेश में लगातार कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा काण्ड मामले में लोकायुक्त की छापेमारी चल रही है. लगातार चल रहे छापों के बीच लोकायुक्त पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है.
Lokayukta Police Transfer: मध्य प्रदेश में लगातार कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा काण्ड मामले में लोकायुक्त की छापेमारी चल रही है. लगातार चल रहे छापों के बीच लोकायुक्त पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है. 4 डीएसपी समेत 34 पुलिस कर्मियों को हटाया दिया गया है. तो वहीँ अब रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त की है,
मिली जानकारी के मुताबिक़, आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा काण्ड मामले में लोकायुक्त की रेड की खबर पहले ही सौरभ शर्मा को लग गयी थी. जिसके बाद लगातार लोकायुक्त पर सवाल उठाए जा रहे थे. जिसके बाद चार दिन पहले लंबे समय से लोकायुक्त संगठन में पदस्थ 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर और 24 पुलिस कर्मियों को हटाया गया था. बताया जा रहा है कि जानकारी लीक होने के आशंका के चलते यह फेरबदल किया गया है.
वहीँ अब रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त की है. पुलिस मुख्यालय ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार, 6 इंस्पेक्टर्स नियुक्ति की गई है. निरीक्षक सत्तूराम मरावी जिला जबलपुर, निरीक्षक शशि कला मसकले जिला मंडला, निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक जिला रतलाम, कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह 14 सी वाहिनी ग्वालियर, निरीक्षक आनंद चौहान पीटीसी इंदौर, निरीक्षक जितेंद्र यादव जिला पांढुर्णा को लोकायुक्त संगठन में तैनात किया गया है. वहीं, तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया गया है. इनमें संजय शुक्ला, पंकज द्विवेदी और योगेंद्र सिसोदिया शामिल हैं.
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आशीष आर्य, विनोद यादव, विनय कुमार घोघरे, आरक्षक रामेश्वर निगवाल, प्रदीप दुबे, रवि सिंह, प्रवीण कुमार, सतेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार सेन, राजेश सिंह ठाकुर, संजीव कुमारिया, गौरव साहू, चैतन्य प्रताप सिंह, यशवंत पटेल, संदीप कुमार शुक्ला, नीलेश चौबे, राजेंद्र कुमार बकोरिया, पंकज सिंह बिष्ट, विपिन वर्मा, जितेंद्र सिंह, मेहबूब कुरैशी, सतीश कौशल, पुनीत सिंह, दिलीप कुमार पटेल, प्रदीप दुबे, मनोज मिश्रा को भी लोकायुक्त में नियुक्त किया गया है.
इन अफसरों की हुई नियुक्ति
ये अफसर हटाए गए