Ladli Behna Yojana 27th Kist: लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?
Ladli Behna Yojana 27th Kist: इस बार रक्षाबंधन का पर्व मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है. रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 1,250 रुपए 27वीं किस्त के साथ 250 रुपए राशि शगुन के रूप में दी जाएगी.
Ladli Behna Yojana 27th Kist
Ladli Behna Yojana 27th Kist: भोपाल: इस बार रक्षाबंधन का पर्व मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है. रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 1,250 रुपए 27वीं किस्त के साथ 250 रुपए राशि शगुन के रूप में दी जाएगी. इतना ही नहीं दीपावली के बाद से हर माह लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए दी जाएगी.
अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे लेकर ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, दीपावली के बाद से लाड़ली बहनों को हर माह ₹1500 की राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा, लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1250 राशि हम दे रहे हैं, लेकिन अगले महीने इसके अलावा रक्षाबंधन पर्व के शगुन के रूप ₹250 भी अंतरित किए जाएंगे. बहनों को सम्मान, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का लाभ राज्य की 1.31 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को मिलेगा.
कब आएगी 27वीं किस्त
लाडली बहना योजना की इस माह यानी 27वीं किस्त की राशि 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच आने की सम्भावना है. क्योंकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जायेगा. ऐसे रक्षाबंधन खरीदारी और शगुन के रूप में या राशि 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच आ सकती है.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?
मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देने और उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए 28 जनवरी 2023 को 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को लॉन्च किया गया. इस योजना को लागू करने से न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. बल्कि उनके ऊपर आश्रित बच्चों की भी अच्छी देखभाल करने में मदद मिल रही है। अब तक लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1250 रुपए की राशि बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती थी. लेकिन अब दिवाली के बाद हर माह से 1500 रुपए मिलेंगे.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना उद्देश्य
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना.
घरेलू स्तर पर आर्थिक मजबूती प्रदान करना.
महिलाओं को परिवार और समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना.
पात्रता
महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो,
विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी.
महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो.
महिला या परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज़
समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. कार्ड
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर(समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर)
महिला का स्वयं का बैंक खाता
राशन कार्ड
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे.
आवेदन के लिए सरकार द्वारा ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाए जाते हैं.
कर्मचारी आवश्यक दस्तावेज़ आधार नंबर और बैंक डिटेल्स के आधार पर फॉर्म भर देनेग.
आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में दर्ज की जाएगी.
आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे.