Ladli Behna Yojana 26th Installment: आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त, पैसे आये या नहीं फटाफट ऐसे करें चेक

Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। आज लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आने वाले हैं। शनिवार को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 26वीं किस्त जारी की जायेगी।

Update: 2025-07-12 04:14 GMT

Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। आज लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आने वाले हैं। शनिवार को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 26वीं किस्त जारी की जायेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं मछुआरों को हितलाभ का भी वितरण करेंगे। 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देने और उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए 28 जनवरी 2023 को 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को लॉन्च किया गया। इस योजना को लागू करने से न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बल्कि उनके ऊपर आश्रित बच्चों की भी अच्छी देखभाल करने में मदद मिल रही है। अब तक लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1250 रुपए की राशि बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती थी. लेकिन अगस्त माह से 1500 रुपए मिलेंगे।

कैसे चेक करें

सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.

होमपेज पर "आवेदन की स्थिति" या "भुगतान की स्थिति" पर क्लीक करें.

लाड़ली बहना आवेदन क्र या मोबाईल नंबर, कैप्चा डालकर लॉग इन करे.

 पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.

ओटीपी डालने के बाद आप अपनी किस्त की स्थिति देख सकते हैं

Tags:    

Similar News