Jitu Patwari Car Accident: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौके पर भारी पुलिस

Jitu Patwari Car Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी(Congress President Jitu Patwari) सड़क हादसे का शिकार हो गए. जीतू पटवारी की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

Update: 2025-01-30 09:04 GMT

Jitu Patwari Car Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी(Congress President Jitu Patwari) सड़क हादसे का शिकार हो गए. जीतू पटवारी की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालाँकि एक सड़क हादसे में वो बाल-बाल बच गए. किसी को चोट नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा फंदा टोल टैक्स एवं लसुड़िया सीहोर के बीच हुआ. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में पीसीसी में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर कार से भोपाल जा रहे थे. इसी बीच सुबह लगभग 10:45 बजे पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त जीतू पटवारी अपनी कार की आगे की सीट पर बैठे थे. 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस घटना में जीतू पटवारी सुरक्षित है. और उनके स्टाफ को कोई गंभीर चोट नहीं आई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे यातायात जाम हो गया. वहीँ इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त कार को हटाया और जाम को हटाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. 

वहीँ, हादसे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनकी सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने सरकार से सवाल से किये हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक्स पर लिखा, "इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी! प्रदेश अध्यक्ष जी और उनका स्टाफ सुरक्षित है! मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार से पूर्व में भी पीसीसी चीफ की सुरक्षा को लेकर आग्रह कर चुकी है! हम पुनः इस दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं! 

Tags:    

Similar News