Jabalpur Suicide News: हमेशा दूसरे मर्द से करती था बात पत्नी, अफेयर से परेशान होकर पति ने दे दी जान, मरने से पहले लगाया स्टेटस...

Jabalpur Suicide News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी के अफेयर से तंग आकर जान दे दी. वो इस कदर पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो चूका था कि आखिर में अपनी ज़िन्दगी ख़त्म कर ली.

Update: 2025-07-03 12:09 GMT

Jabalpur Suicide News

Jabalpur Suicide News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी के अफेयर से तंग आकर जान दे दी. वो इस कदर पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो चूका था कि आखिर में अपनी ज़िन्दगी ख़त्म कर ली. 

पत्नी के अफेयर से परेशान था पति

यह पूरा मामला जबलपुर के घमापुर इलाके का है. मृतक का नाम मयंक शर्मा है. मयंक शर्मा चाय व्यापारी है. साल 2017 में उसकी शादी शास्त्रीनगर की रहने वाली दीक्षा से हुई थी. दोनों की दो बच्चियां भी हैं. चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का गुजरा करता था. दिन रात वो परिवार के लिए काम करने में व्यस्त रहता था. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी पत्नी का दूसरे शख्स के साथ अफेयर चल रहा था. 

पत्नी का अफ़ेयर संजय साहू नामक व्यक्ति से चल रहा था. जैसे ही इस बात की जानकारी उसे लगी उसके होश उड़ गए. उसने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख लिया था. पत्नी के धोखे के चलते उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया. मयंक ने पत्नी को डांटा और प्रेमी से बात करने के लिए मना किया लेकिन पत्नी उल्टा झगड़ने लगी.

घरेलू हिंसा केस दर्ज करने लगी परेशान 

पत्नी अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर मयंक को परेशान करने लगी. उसने मयंक को दहेज प्रताड़ना के झूठे केस में फ़साने की धमकी दी. इसके बाद वो झगड़कर मायके चली गयी. उसने मयंक के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया गया. मयंक पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो चूका था जिसके बाद उसने 17 अप्रैल को आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन उसके भाई ने बचा लिया. मामले में थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

तंग आकर दी जान

लेकिन इस बार मयंक ने अपनी ज़िन्दगी ख़त्म कर ली. उसने फांसी लगाक्र जान देदी. आत्महत्या से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस डाला था. जिसमे साफ़ लिखा था, "अगर मैं मर जाता हूं तो मेरी मौत का करण मेरी साल सेल कुमारी शर्मा, मेरी साली राखी शर्मा, उसका पति अमित शर्मा और मेरी पत्नी दीक्षा शर्मा मेरी मौत की वजह होगी. इन लोगों के टॉर्चर से मैं परेशान हूं चुका हूं. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उन्होंने न्याय की मांग की है.

वहीँ, घमापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मयंक के मोबाइल से व्हाट्सएप स्टेटस, मैसेज और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है. 



Tags:    

Similar News