‘सोनम रघुवंशी’ हत्याकांड! मामा ने चलती ट्रेन में मारा चाकू; भांजी की करतूत से था नाराज..दामाद से इस बात का लिया बदला
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला अभी चल ही रहा है, तभी सोनम रघुवंशी हत्याकांड का एक नया मामला सामने आया है। इसमें एक युवक की झारखंड से गुजरात जा रही धनबाद-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 09040) में निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के पिपरिया जिले का है। जहाँ साल 2022 में नर्मदापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले शैलेन्द्र कुमार ने अपनी छात्रा सोनम रघुवंशी से जबलपुर के आर्य समाज मंदिर में भागकर शादी कर ली थी। शैलेन्द्र हार्डिया एक कोचिंग क्लास चलाता था, जहाँ उसकी मुलाकात सोनम से हुई थी।
उनकी शादी की बात से दोनों के परिवार वाले काफी नाराज हुए थे, जिसके बाद इस बात को लेकर दोनों सोनम और शैलेन्द्र में आपसी झगड़े बढ़ने शुरू हो गए। सोनम, जो RPF में नौकरी करती है और सतना में पोस्टेड थी, ने परेशान होकर कुछ ही समय बाद अपने पति शैलेन्द्र के खिलाफ सतना थाने में रेप और अपहरण का केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और कोर्ट तक चला गया।
कोर्ट में चल रहे मुकदमे और बार-बार हो रही पेशी को लेकर सोनम काफी परेशान थी। जिसके बाद उसने यह बात अपने मामा गोविंद रघुवंशी को बताई। गोविंद रघुवंशी अपनी भांजी सोनम को अपनी बेटी जैसा प्यार करता था। वह लगातार देख रहा था कि, शैलेन्द्र की वजह से सोनम कई सालों से परेशान है।
गोविंद इस बात से बहुत दुखी था और बार-बार भांजी के साथ कोर्ट की पेशी पर जाने और उनके झगड़ों से भी बहुत तंग आ चुका था। जिसके बाद उसने अपने दामाद शैलेन्द्र की हत्या का प्लान बनाया और अपनी भांजी की मदद से धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन में 27 अक्टूबर को पेशी से लौटते वक्त ट्रेन में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
जिसके बाद आरोपी, गोसलपुर स्टेशन के पास ट्रेन चेन पुलिंग करके मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शैलेन्द्र की हालत काफी नाजुक है। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जबलपुर स्टेशन में उतारा गया और मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान, शैलेंद्र हार्डिया ने पुलिस को बताया कि उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने ही उस पर चाकू से हमला किया है। शैलेन्द्र के इस बयान के आधार पर जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोविंद की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे नर्मदापुरम के पिपरिया से गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल जाँच में यह बात सामने आई कि, शैलेन्द्र पर तक़रीबन 54 बार चाकू से वार किया गया था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद करने की कोशिश कर रही है।