Indore News: इंदौर में नीलगाय से टकराकर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, कई घायल

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी कार नीलगाय से टकराकर खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं.

Update: 2024-04-17 11:18 GMT
Indore News: इंदौर में नीलगाय से टकराकर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, कई घायल
  • whatsapp icon

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी कार नीलगाय से टकराकर खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं. 

नीलगाय से टकराई कार 

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना लपुर के पेमलपुर के पास की है. धार के नामनखेड़ी सिरजोदा के निवासी राम नवमी के अवसर पर कार में सवार होकर महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन और शिप्रा नदी में स्नान ले जा रहे थे. कार में 8 लोग सवार थे. तभी अचानक स्पीडब्रेकर आ गया और इसी बीच नीलगाय से कार टकरा गई. नीलगाय से कार टकराते ही पलट गयी. फिर खाई में जा गिरी. 

तीन की मौत, पांच घायल 

आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी कार से बाहर निकाला गया. इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है. 

Tags:    

Similar News