IAS News: IAS अफसर की गाड़ी में घुसा जहरीला सांप, 4 घंटे छिपकर बैठा रहा, मंत्रालय के बाहर मचा हड़कंप
IAS News: मध्यप्रदेश के भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब यहां मंत्रालय में खड़ी एक आईएएस अधिकारी की कार के बोनट से जहरीला सांप निकला. जिसके बाद मंत्रालय परिसर में अफरा तफरी मच गयी.
IAS News: मध्यप्रदेश के भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब यहां मंत्रालय में खड़ी एक आईएएस अधिकारी की कार के बोनट से जहरीला सांप निकला. जिसके बाद मंत्रालय परिसर में अफरा तफरी मच गयी.
जानकारी के मुताबिक़, घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पॉवर गैलरी वल्लभ भवन स्थित मंत्रालय की है. बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक बुलाई थी. जिसमे शामिल होने के लिए तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर भी पहुंचे थे. सचिवालय भवन के पास गेट के पास आईएएस रघुराज एमआर की कार खड़ी थी.
आईएएस रघुराज एमआर के ड्राइवर ने कार को पार्किंग में जाते तभी एक सांप झाड़ियों में से निकलकर घूमते फिरते आया. और आईएएस अधिकारी की कार में घुस गया. इस बात की भनक किसी को भी नहीं लगी. आईएएस की कार को मंत्रालय के बिल्डिंग-2 की पार्किंग में खड़ी थी. करीब 4 घंटे तक सांप कार के अंदर ही बैठा रहा. जैसे ही इसकी जानकारी लगी मंत्रालय में हड़कमप मच गया.
इसकी जानकारी आईएएस रघुराज को लगी तो वह दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए. दूसरी तरफ इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और सांप को कार से निकालने में जुट गई. फिर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.