Hema Malini News: उज्जैन में हेमा मालिनी ने शिव-दुर्गा नाटिका की दी प्रस्तुति, माँ सती और नौदुर्गा रूप में आयी नजर, CM मोहन यादव ने भी की तारीफ
Hema Malini News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरूवार को विक्रमोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री व नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी ने भगवान शिव-दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति दी. उनके नृत्य ने सबका मन मोह लिया.
Hema Malini News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुरूवार को विक्रमोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री व नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी ने भगवान शिव-दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति दी. उनके नृत्य ने सबका मन मोह लिया.
हेमा मालिनी के सती रूप ने मोहा मन
जानकारी के मुताबिक़, महराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया था. विक्रमोत्सव का आयोजन गुरुवार शाम पॉलीटेक्निक कालेज परिसर के ग्राउंड में किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. वहीँ इस दौरान अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी और उनके टीम ने शिव-दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति दी. नृत्य नाटिका की शुरुआत शिव सती कथा से की गयी. जिसमें हेमा मालिनी ने माता सती का किरदार निभाया. हेमा मालिनीं ने माता पार्वती, नौदुर्गा रूप, चंडी के रूप में भी नृत्य किया. उनके नृत्य से पूरा कार्यक्रम स्थल झूम उठा.
सीएम ने की नृत्य की तारीफ़
नृत्य नाटिका के समापन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हेमा मालिनी के नृत्य की खूब तारीफ़ की. उन्होंने कहा "श्रीमती हेमा मालिनी जी ने आज साक्षात देवी पार्वती जी के रूप में जो मनमोहक प्रस्तुति दी है, उससे विक्रमोत्सव में चार चांद लग गए हैं. मैं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी कलाकारों का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन करता हूं"