Gwalior Suicide News: गर्लफ्रेंड ने बोला मर जा, तो युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से था परेशान

Gwalior Suicide News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जिसमे प्रेमी बुरी तरह गया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Update: 2025-06-16 10:26 GMT

Gwalior Suicide News

Gwalior Suicide News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जिसमे प्रेमी बुरी तरह गया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

जानकारी के मुताबिक़, मामला जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम कॉलोनी का है. प्रेमी युवक का नाम अजय कुशवाह है. अजय सिकंदर कंपू के पास स्थित पटिया वाले बाबा मोहल्ले का रहने वाला है. वह फर्नीचर का काम करता है. उसके पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं. प्रेमिका के शादी करने से इंकार करने और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर वो शनिवार की रात अपनी प्रेमिका के घर के सामने पहुंचा और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. 

इलाज के दौरान मौत

युवक को आग में जलते हुए पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक अजय 75 फीसदी जल चुका है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से था परेशान

मौत होने से पहले प्रेमी अजय कुशवाह का ब्यान सामने आया है. उसने अपनी प्रेमिका पर ब्लैकमेल और शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है. मृतक ने बताया कि 9 साल से वो माधौगंज पटियावाला मोहल्ला में रहने वाली लड़की के साथ प्रेम सम्बन्ध में था. साल 2016 में, एक शादी समारोह के दौरान उससे मिला था. दोनों के बीच में शादी की बात हुई थी. सात साल तक उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था.  

धोखा दे रही थी प्रेमिका

उसके बाद साल 2023 से उनके बीच अनबन रहने लगी. प्रेमिका उससे दूर रहने लगी. इतना ही नहीं वो किसी और लड़कों से भी बात करती है. जब उसे पता चला कि वो धोखा दे रही है उसने शादी करने को कहा, इस पर लड़की ने पैसों की डिमांड कर दी. लड़की ने शादी के बदले तीन लाख रुपए मांगे. जब अजय ने वैसे देने से मना कर दिया तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. जिस वजह से वह काफी परेशान रहने लगा. इतना ही नहीं लड़की का पिता भी घर पर बदमाश लेकर पंहुचा था और उनकी बेटी से शादी के बदले पांच लाख रुपए की डिमांड की. 

प्रेमिका और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज

इस सब की वजह से वह काफी तनाव में था. जिसके बाद वो उससे मिलने पंहुचा जहाँ लड़की ने मरने को कहा तो लड़के ने खुद अपर पेट्रोल डालकर आग लगी ली और अपनी जान देदी. इस मामले में पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए प्रेमिका, उसके पिता दशरथ मदने, भाई सागर मदने पर बीएनएस की धारा 108 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Tags:    

Similar News