Gwalior News: शर्मनाक! महिला कांग्रेस का व्हाट्सएप ग्रुप बना अश्लील कंन्टेंट का अड्डा, शेयर किये गए अश्लील फोटो-वीडियो

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राजनीती से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे हड़कंप मच गया है. यहाँ महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. सैक्सी रिया नाम से अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट किये गए थे.

Update: 2025-06-23 10:26 GMT

Gwalior News

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राजनीती से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे हड़कंप मच गया है. यहाँ महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. सैक्सी रिया नाम से अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट किये गए थे. 

जानकारी के मुताबिक़, मामला ग्वालियर के महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप का है. जिसकी एडमिन महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मीनू परिहार है. महिला कांग्रेस के सूचना व्हाट्सएप ग्रुप उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी ने अश्लील फोटो आउट वीडियो शेयर किया. सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 04 मिनिट पर अश्लील फोटो और वीडियो शेयर किया गया था. सेक्सी रिया के नाम से यह पोस्ट की गई थी. जबकि मोबाइल नंबर जहीर खान नाम के शख्स का है. 

फोटो और वीडियो मे नग्न युवती थी. ग्रुप में गंदे फोटो वीडियो देख सभी सदस्य हैरान रह गए. जिसके बाद तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मीनू परिहार ने उसे डिलीट कर दिया. इसके बाद फोटो और वीडियो भेजने वाले व्यक्ति को ग्रुप से निकाल दिया गया. इसके साथ ही मीनू परिहार ने ग्रुप से सदस्य से माफी मांगी है. 

उन्होंने कहा, मैंने अपनी किसी कार्यकर्ता को पहले इसमें एडमिन बनाया था शायद उन्होंने यह नंबर ऐड किए होंगे क्योंकि यह नंबर मेरे पास सेव नहीं है इस तरीके की बदतमीजी हुई उसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं और जो नंबर मेरे पास नहीं है उन सभी को ग्रुप से मैं रिमूव कर रही हूं"

इस मामले शिकायत एफआइआर दर्ज कराए गयी है. जल्द ही अश्लील कंटेंट भेजने वाले का पता लगा लिया जायेगा. बता दें यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई ग्रुप में ऐसा हो चूका है. 

Tags:    

Similar News