Gwalior Crime News: ग्वालियर में होम गार्ड जवान की हत्या, घर के अंदर बक्से से मिली लाश, 16 वर्षीय पर नातिन पर शक

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हत्या का मामला सामने आया है. जिले में रिटायर्ड होम गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई. होम गार्ड का शव घर के अंदर बक्से से बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी है.

Update: 2024-03-29 08:39 GMT
Gwalior Crime News: ग्वालियर में होम गार्ड जवान की हत्या, घर के अंदर बक्से से मिली लाश, 16 वर्षीय पर नातिन पर शक
  • whatsapp icon

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हत्या का मामला सामने आया है. जिले में रिटायर्ड होम गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई. होम गार्ड का शव घर के अंदर बक्से से बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी है.

जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला धवगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा पिपरी इलाके का है. रिटायर्ड होमगार्ड (नगर सैनिक) रामस्वरूप राठौर भिंड स्थित अपने गांव से 8 दिन पहले ही अपनी 16 साल की नातिन के साथ ग्वालियर में अपने गांव के घर पर आया था. गुरुवार को होमगार्ड की नातिन ने अपने पिता (होमगार्ड के बेटे ) महेश राठौर को फोन करके बताया कि दादा से कुछ पैसे को लेकर मिलने आये थे. इसके बाद बेटी लड़की का फोन बंद हो गया. महेश राठौर ने अपने पिता को फोन लगाया तो उनका फ़ोन लगातार बंद आ रहा था. महेश राठौर तुरंत परिवार के साथ ग्वालियर आया. 

महेश ने अपने बेटी और पिता को ढूंढने की कोशिश की इसी बीच होम गार्ड का शव घर के अंदर बक्से से मिला लेकिन बेटी का पता नहीं चल सका. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने लड़की की तालाश शुरू की. लड़की शुक्रवार सुबह पड़ोसी की छत पर छिपी मिली. वहीँ पुलिस ने होम गार्ड के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है .बताया जा रहा है लाश करीब तीन दिन पुरानी है. पुलिस का कहना है प्रेम - प्रसंग के चलते हत्या की आशंका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News