Guna Rape Case: गुना लव जिहाद: दुष्कर्म के आरोपी के घर चला प्रशासन बुलडोजर, बंधक बनाकर करता रहा हैवानियत
Guna Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना में युवती के साथ रेप और बर्बरता करने वाले आरोपी अयान खान के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी अयान के अवैध निर्मित घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है.
Guna Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना में युवती के साथ रेप और बर्बरता करने वाले आरोपी अयान खान के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी अयान के अवैध निर्मित घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है.
आरोपी के घर पर चला बुलडोज़र
जानकारी के मुताबिक़,21 अप्रैल रविवार को आरोपी अयान पठान के नानाखेड़ी क्षेत्र में सरकारी जमीं पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को राजस्व एवं पुलिस विभाग ने बुलडोजर चलवा दिया. इस दौरान गुना एसडीएम रवि मालवीय, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. बात दें पीड़ित तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. उसके बाद जांच में सरकारी जमीन और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घर बनाये जाने की बात सामने आयी. जिस लेकर 12 घंटे का अल्टीमेटम देकर मकान को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था.
क्या है मामला
गुना के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की हिंदू युवती पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के युवक अयान पठान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. अयान के दूसरे धर्म का होने के कारण इस रिश्ते से युवती की माँ को आपत्ति थी. इसके बावजूद वो उसके साथ थी. लेकिन कुछ दिनों बाद युवक उसपर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं मकान की रजिस्ट्री उसके नाम करने को कहने लगा. आयदिन युवती से पैसे की मांग करने लगा. युवती ने इंकार कर दिया. उसे मारने पीटने लगा. इतना ही नहीं उसे एक महीने से घर में बंधक बनाकर रखा और रेप करता रहा.
वहीँ बीते मंगलवार को उसे बेहरहमी से पाइप और बेल्ट से पीटा. उसके बाद चोटों और आंखों में मिर्च डाली. इतना ही नहीं जब लड़की चीखने लगी तो उसके मुहं में फेवीक्विक डाल दी. मंगलवार की रात जैसे तैसे युवती घर से भागी पुलिस स्टेशन पहुंची. पीड़िता का मुँह मंद देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. केस दर्ज करने के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें मारपीट से युवती को एक आंख से दिखना पूरी तरह बंद हो गया है. साथ ही तो वहीं दूसरी आंख से धुंधला दिखाई दे रहा है.