GST Raid Jabalpur Railway Station : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर GST का सर्जिकल स्ट्राइक : तांबे और बीड़ी के जखीरे पर छापा, टैक्स चोरों के उड़े होश

GST Raid Jabalpur Railway Station : जबलपुर में जीएसटी (GST) विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में टीम ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक दबिश दी।

Update: 2025-12-17 06:22 GMT

GST Raid Jabalpur Railway Station : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर GST का सर्जिकल स्ट्राइक : तांबे और बीड़ी के जखीरे पर छापा, टैक्स चोरों के उड़े होश

GST Raid Jabalpur Railway Station : जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में जीएसटी (GST) विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में टीम ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक दबिश दी। इस छापेमारी के दौरान प्लेटफॉर्म पर भारी मात्रा में ऐसा सामान मिला, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज, इनवॉइस या ई-वे बिल के सप्लाई किया जा रहा था।

GST Raid Jabalpur Railway Station : तांबे का रॉ मटेरियल और बीड़ी का स्टॉक जब्त मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में अधिकारियों ने मौके से तांबे का रॉ मटेरियल (Raw Materials) और बीड़ी के बड़े पार्सल बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन सामानों को कागजों पर दर्ज किए बिना एक शहर से दूसरे शहर भेजने की तैयारी थी, ताकि सरकारी टैक्स की चोरी की जा सके। जीएसटी की टीम ने सारा माल अपने कब्जे में ले लिया है और फिलहाल इसे स्टेशन परिसर में ही सुरक्षित रखा गया है।

GST Raid Jabalpur Railway Station : नोटिस जारी, जांच के घेरे में सप्लायर

कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के मुताबिक, माल भेजने वाले (Consignor) और उसे प्राप्त करने वाले (Consignee) दोनों की पहचान की जा रही है। विभाग ने संबंधित पक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक दस्तावेज और टैक्स भुगतान का प्रमाण नहीं दिया गया, तो भारी पेनल्टी के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इतिहास: जब-जब रेलवे के जरिए टैक्स चोरी पर गिजी गाज

जबलपुर और आसपास के स्टेशनों पर यह पहली बार नहीं है जब जीएसटी या सेल टैक्स विभाग ने इस तरह की बड़ी कार्रवाई की हो। इससे पहले भी कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं, सितंबर 2023 में जबलपुर स्टेशन पर पार्सल ऑफिस के पास करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के जेवर पकड़े गए थे। उन पर भी ई-वे बिल और इनवॉइस की गड़बड़ी पाई गई थी।

मार्च 2024 में स्टेशन पर गुटखा और पान मसाला के सैकड़ों बोरे जब्त किए गए थे। व्यापारियों ने फर्जी फर्मों के नाम पर यह माल बुक कराया था।नवंबर 2022 में रेडीमेड कपड़ों के बड़े पार्सलों पर जीएसटी टीम ने छापा मारा था। उस दौरान दिल्ली से आ रहे माल में बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी गई थी, लोहा और स्क्रैप घोटाला (2023) में रेलवे रैक के जरिए भेजे जा रहे लोहे के कबाड़ (Scrap) पर भी विभाग ने करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी थी, जिसमें कई स्थानीय व्यापारियों के नाम सामने आए थे। जीएसटी विभाग की इस सक्रियता से अब उन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है जो ट्रेन के पार्सल कोच को टैक्स चोरी का सुरक्षित जरिया मानते थे।

Tags:    

Similar News