Dewas News: MP के देवास में अज्ञात बीमारी से 2 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा बीमार, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए जांच के निर्देश

Dewas News: मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के देवास(Dewas) जिले के एक गाँव में अज्ञात बीमारी फैली है. इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 70 से ज्यादा लोग बीमार हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

Update: 2024-05-08 10:02 GMT

Dewas News

Dewas News: मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के देवास(Dewas) जिले के एक गाँव में अज्ञात बीमारी फैली है. इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 70 से ज्यादा लोग बीमार हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. 

अज्ञात बीमारी से दो की मौत 

 दरअसल, यह बीमारी जिले के टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में फैली है. इससे दो लड़कियों की मौत हो चुकी है. 70 से ज्यादा लोग बीमार हैं. जिनमे से तीन की हालात गंभीर है. गाँव में अज्ञात बीमारी के चलते बिगड़ते हालत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कप मच गया है. इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने जांच के निर्देश बाद से गाँव में जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. 

जाँच करने पहुंची टीम 

आज इंदौर एमजीएम मेडिकल कालेज की टीम घर -घर बुखार के रोगियों की जांच की . देवास सीएमएचओ डा. शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मरीजों का उपचार किया गया है. मरीजों के लार्वा, बुखार सर्वे, फागिंग आदि करवाई गई है.संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गई है, लेकिन किसी में भी डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है. 

कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट 

बात दे कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर बीमारी की जानकारी दी. जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन के संज्ञान में आया. केके मिश्रा ने लिखा "ऐसी सूचना है कि देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के गांव माधवपुर खेड़ा में एक विचित्र किस्म की बीमारी का ग्रामीणजन न केवल सामना कर रहे हैं, बल्कि भयभीत भी हैं,बीमारी क्या है इसके कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि देवास के जिला चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में गांव के करीब 70 लोग भर्ती हैं और 2 मौतें भी हो गई हैं! यदि इस यह सूचना सही है तो सभी संबंधितों को कृपापूर्वक तत्काल ध्यान देना चाहिए." 

Tags:    

Similar News