Datia News: बड़ा हादसा: नदी में डूबी 6 बच्चियां, प्रशासन की सुस्ती पर स्थानीय लोगों ने काटा हंगामा

Sankua Dham Me Dubi 6 bacchiya: दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित सनकुआं धाम में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ है, जहां 6 बच्चियां सिंध नदी में नहाने के दौरान डूब गई। इनमें से 5 बच्चियों को बचा लिया गया और एक बच्ची अभी भी लापता बताई जा रही है। जिसकी तलाश जारी है। वहीं बचाई गई एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Update: 2025-09-21 11:53 GMT

Datia News

Sankua Dham Me Dubi 6 bacchiya: दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित सनकुआं धाम में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ है, जहां 6 बच्चियां  सिंध नदी में नहाने के दौरान डूब गई। इनमें से 5 बच्चियों को बचा लिया गया और एक बच्ची अभी भी लापता बताई जा रही है। जिसकी तलाश जारी है। वहीं बचाई गई एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

नहाने के दौरान पानी में डूबी 6 बच्चियां

बताया जा रहा है कि सेवढ़ा वार्ड क्रमांक 11 से 6 बच्चियां रविवार सुबह मामुलिया विसर्जन के लिए सेंवढ़ा कस्बे में स्थित सनकुआं धाम पहुंची थी। सिंध नदी में नहाने के दौरान बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगी, जिनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे 5 बच्चियों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन एक बच्ची लापता हो गई। वहीं बचाई गई एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है। 

स्थानिय लोगों ने जमकर काटा हंगामा

इधर सूचना के बाद भी जब राहत बचाव की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानिय लोगों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामे के लगभग तीन घंटे के बाद प्रशानिक अमला मौके पर पहुंचा और  राहत बचाव कार्य शुरु किया गया। इसके साथ स्थानिय लोगों ने कहा कि सनकुआं धाम में सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतेजाम नहीं किए गए हैं। 

सनकुआं धाम में  नहीं है सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतेजाम

जब यह घटना घटी उस वक्त मौके पर आपदा प्रबंधन के सिर्फ दो सदस्य मौजूद थे। इतना ही नहीं घटना के वक्त जो नाव नदी किनारे खड़ा था, वह पेट्रोल नहीं होने की वजह से चालू ही नहीं हो सका। वहीं स्थानिय लोगों का यह भी कहना है कि साल भर इस तरह की घटनाएं होते रहते हैं फिर भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतेजाम नहीं किए गए हैं।            

Tags:    

Similar News