Bhopal News: भोपाल में महिला के पेट से निकला 14 किलो का ट्यूमर, पहले समझ रही थी सामान्य पेट दर्द
Bhopal News: मेडिकल सांइस की इतनी हैरान कर देने वाले मामले सामने आते है. इस बात को यकीन करना मुश्किल है. ऐसा ही मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में देखने को मिला है. एक महिला की पेट की सर्जरी के दौरान 14 किलो का ट्यूमर निकला है.
Bhopal News: मेडिकल सांइस की इतनी हैरान कर देने वाले मामले सामने आते है. इस बात को यकीन करना मुश्किल है. ऐसा ही मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में देखने को मिला है. एक महिला की पेट की सर्जरी के दौरान 14 किलो का ट्यूमर निकला है. हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से ट्यूमर निकाला है. हालांकि महिला की जान को भी खतरा था.
जानकारी के मुताबिक़, विदिशा के कुरवई की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. साथ ही अक्सर महिला का पेट फूल जाता था. इसके लिए महिला ने कई डॉक्टरों से दिखाया। लेकिन उसे आराम नहीं मिला. इसके बाद महिला इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल गयी. जहाँ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ. शबाना सुल्तान से मिली. डॉक्टर ने महिला की जांच की तो पाया उसके अंडाशय में लगभग 30 सेमी की गठान है.
जिसके बाद डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए मरीज की सर्जरी करने का फैसला लिया. 22 जनवरी को महिला की सर्जरी कर अंडाशय से 14 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला . हांलकि इस दौरान महिला की जान को भी खतरा था. पर डॉक्टरों ने कर दिखाया.अभी महिला खतरे से बाहर है.